मनी गोगिया ने अर्थ डे पर शुरू किया ईको ब्रिक अभियान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। स्वच्छ भारत मिशन कॉर्पोरेशन होशियारपुर के ब्रांड एंबेसडर मनी गोगिया जो की प्लास्टिक खिलाफ अभियान चलाते रहते है। उनके द्वारा 22 अप्रैल अर्थ डे पर शुरू ईको ब्रिक अभियान के बारे जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमे कदम उठाना पड़ेगा। उन्होंने 45 दिनों का ईको ब्रिक अभियान शुरू किया है जो धरती दिवस से शुरू होकर विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा।

Advertisements

जिसमे शहरवासियों को प्लास्टिक की बॉटल में सुखा कचड़ा जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक रैपर, पॉलीथीन को भरना है तथा 94636-34003 पर या मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट अथवा सब्जी मंडी स्थित डिलक्स बेकरी में जमा करवाना है। इक्_ी हुई बॉटल से आने वाले दिनों में ढांचा तथा टेबल, कुर्सी बनायेगे। उन्होंने बताया 03 स्कूलों के प्रधानाचार्य भी इस अभियान में विद्यार्थियो को शामिल करने के बोल चुके है। उन्होंने सब से अपील की है, इस अभियान में साथ दे तथा नेचर को खूबसूरत बनाने में उनका साथ दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here