मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में 123 केसों का मौके पर निपटारा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कानूनी सेवाएं अथारटी होशियारपुर की ओर से पंजाब कानूनी सेवाएं अथारटी के चेयरमैन जसटिस एस.एस. सारो माननीय जज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशानुसार और माननीय चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारटी होशियारपुर सुनील कुमार अरोड़ा जिला और सैशन जज की अगवाई में जिले में वर्ष 2017 की दूसरी मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में माननीय चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारटी होशियारपुर सुनील कुमार अरोड़ा, जिला व सैशन जज के निर्देशानुसार जिला होशियारपुर में 6 बैंचों और दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर में 1-1 बैंचों का गठन किया गया। इस लोक अदालत में विभिन्न केसों को रखा गया। राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत में 425 केसों की सुनवाई हुई जिनमें 123 केसों का मौके पर निपटारा किया गया और पक्षों को कुल 1,77,48,495 रुपए की राशई के कलेम दिलवाए गए। इसके अलावा 27 ट्रैफिक चलान भी भुगताए गए और 66 केसों का और निपटारा किया गया। इस मौके नैशनल लोक अदालत के तहत प्री लोक अदालते भी समय-समय पर लगई गई थी। जिनमें 385 केसों का निपटारा किया गया था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here