अज्ज कुण्डलपुर विच महावीर आ गए. . .

Shobha Yatra Jain Guru

-युवाओं में धर्म की प्रभावना व प्रवृति बढऩी अति आवश्यक:राकेश जैन-पर्व पर्युषण पर श्री आत्मानंद जैन सभा ने निकाली अङ्क्षहसा यात्रा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री वासुपूज्य स्वर्ण जैन मन्दिर में श्रीमद् आत्म वल्लभ समुद्र इन्द्रदिन्न रत्नाकर सूरीश्वर जी म. की यशस्वी पाट परम्परा पर विराजित वर्तमान पट्टधर गच्छाधिपति, अप्रमत्त संयमी, वचन सिद्ध, श्रुत भास्कर जैनाचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर जी म.सा के आशीर्वाद व साध्वी श्री हरमिष्ठा श्री जी एवं साध्वी श्री सुमनिषा श्री जी आदि ठाना-5 श्री कांगड़ा तीर्थ से उग्रव्हयार करते हुए अङ्क्षहसा यात्रा में पहुंच मिश्रा प्रदान की। इस अङ्क्षहसा यात्रा की अध्यक्षता श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन (जैन वीडियो वाले) ने की। श्री वासुपूज्य जैन मन्दिर शीश महल से अङ्क्षहसा यात्रा अङ्क्षहसा परमोधर्म:व जीयो और जीने दो का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए आरम्भ हुई। अङ्क्षहसा यात्रा में एस.ए.वी. जैन.डे बोर्डिंग स्कूल के बच्चों का लेज्यिम, ड्रिल व ट्राली पर तैयार की गई झांकियों ने जनता को समाज में उपस्थित बुराइयों को उजागर किया तथा उन्हें दूर करने हेतु संदेश भी दिया। भगवान का पालना उठाए श्रद्धालु झूम-झूम कर गा रहे थे।

Advertisements

अज्ज कुण्डलपुर विच महावीर आ गए पर युवक युवतियां नाच नाच कर श्रद्धा का प्रदर्शन कर रहे थे। इस अवसर पर सभा के प्रधान राकेश जैन ने संदेश देते हुए कहा कि युवकों में धर्म की प्रभावना व प्रवृत्ति बढऩी अति आवश्यक है। जिस तरीके से युवक नशों की तरफ दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं वह समाज के अति ङ्क्षचता का विषय है। जैन युवक आज नशों से कोसों दूर है लेकिन उनका फर्ज है कि वे महावीर की शिक्षाओं का फैलाव करें। अङ्क्षहसा, अपरिग्रह, अनेकवानंत, ब्रह्मचर्य आदि व्रत का यदि समाज धारण नहीं करता तो स्थिति गंभीर हो सकती है। गुरुदेव के आदेश से जैन समाज के सैंकड़ों युवकों ने महावीर स्वामी की शिक्षाओं के फैलाव का प्रण लिया। इस अवसर पर जैन कालोनी से नरेंद्र जैन, अनिल जैन बेबी, दादी कोठी प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य, एस.एस. जैन सभा के प्रधान राकेश जैन बब्ला एवं कार्यकारिणी के सदस्य, विजय अग्रवाल, गोपी चंद कपूर, रमेश भारद्वाज, संदीप नागौरी, सर्वजीत कौर, प्रवीन सैनी, अश्विनी गुप्ता, श्री आत्मानंद जैन सभा के उपप्रधान राकेश जैन ङ्क्षपकी, महामंत्री अजित जैन, मंत्री सुमित जैन, कोषाध्यक्ष चितरंजन जैन, उमेश जैन, चंद्रशेखर जैन, चंद्रकांत जैन, जीवन जैन, जैन शिक्षा निधि के प्रधान यशपाल जैन, संदीप जैन, बोबी जैन, रमन जैन, नवीन जैन, राकेश जैन, लितेश जैन, प्रदीप जैन, ङ्क्षरकू, अरुण, राकेश जैन, प्रदीप जैन आदि शहर की सामाजिक,धाॢमक व राजनीतिक पार्टियों के अलावा गणमाण्य लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here