बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के लिए कांग्रेस को वोट करे: यामिनी गौमर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी गौमर के तूफानी चुनाव प्रचार दौरे जारी हैं और उन्हें हलके के हर गांव एवं कस्बे और शहरों से काफी समर्थन मिल रहा है तथा लोग उनकी सादगी एवं मिलनसार स्वभाव के कायल हो रहे हैं। जिसके चलते उनका काफिला जीत के काफी करीब पहुंच चुका है तथा समस्त कांग्रेसी जीत के आंकड़े को पार करने के लिए जीजान से जुटे हुए हैं। लोकसभा के तहत पड़ते समस्त हलकों की तरह ही फगवाड़ा हलके में भी कांग्रेस की लहर जोरों पर है तथा हलका विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की अगुवाई में हो रहीं चुनावी बैठकें रैलियों का रुप धारण करती जा रही हैं तथा लोग खुद आगे बढ़कर गौमर के पक्ष में खड़े हो रहे हैं। फगवाड़ा में आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए यामिनी गौमर ने जहां विधायक धालीवाल व हलका वासियों का धन्यवाद जताया वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र के लागू होने से गरीब और जरुरतमंद लोगों के साथ-साथ सभी वर्गों के जीवन स्तर में और सुधार आएगा। क्योंकि, कांग्रेस सभी वर्गों की जरुरतों एवं समस्याओं को ध्यान में रखकर ही चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है गरीबों को 25 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा।

Advertisements

जिसके लागू होने से गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याओं के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी तथा कांग्रेस सरकार बनते ही लाभपात्रियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित बनाए जाने के पथ पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे हजारों भारतीय बेहतर इलाज न मिलने के कारण कीमती जानें गंवा रहे हैं तथा उनकी परेशानी को समझते हुए ही कांग्रेस ने यह घोषणा की है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। यामिनी गौमर ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए भी जो घोषणाएं की गई हैं उनपर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि हमारे बच्चे विदेशों में न जाकर देश में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और हमारा देश, खासकर हमारा पंजाब खुशहाल हो सके। मातृ शक्ति की सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए 1 लाख रुपये प्रति साल की योजना से महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि घरों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इस दौरान विधायक धालीवाल ने भी लोगों को यामिनी गौमर के हक में लामबंद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here