ग्रीन इलेक्शन अभियान के अंतर्गत बड़े स्तर पर किया गया पौधारोपण: एसडीएम

होशियारपुर/गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। ग्रीन इलेक्शन अभियान के अंतर्गत श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के जनरल पर्यवेक्षक डा. हीरा लाल के दिशा निर्देशों व सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम- एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में शनिवार दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल की सहायता से करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में पौधारोपण कर उसका सौंदर्यीकरण किया गया। इस दौरान एस.डी.एम गढ़शंकर की ओर से सभी बी.एल.ओज को लोगों को मतदान के लिए प्रेरित व ग्रीन इलेक्शन अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Advertisements

इस दौरान एस.डी.एम ने बताया कि बेहतर तालमेल, अत्याधिक गर्मी से निपटने के प्रबंध, मतदान प्रतिशत में सुधार करने व जनरल पर्यवेक्षक की ओर से सुझाए गए ट्रिपल-वन फार्मूले के अनुसार ग्रीन इलेक्शन को सफल बनाने के लिए सभी बी.एल.ओज, पटवारियों तथा पंचायत सचिवों के साथ संयुक्त बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाने के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना व चुनाव के दौरान ग्रीन चुनाव के मिशन को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here