पंजाब को टोल मुक्त राज्य बनाने की तरफ कदम बढ़ाए कैप्टन सरकार

toll plaza hoshiarpur

Report: Bhupesh Prajapati-

Advertisements

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब संघर्ष (टोल प्लाजा विरोधी) की राज्य स्तरीय सभा सिद्ध पीठ मां श्री कमाख्या देवी मंदिर जालंधर रोड होशियारपुर में हुई। इसमें जिला होशियारपुर एंव राज्य के विभिन्न नगरों से प्रतिनिधि शामिल हुई। सरप्रस्त दर्शन सिंह मट्टू ने एवं प्रदेश अध्यक्ष हरीश खोसला की अध्यक्षता में विस्तृत स्तर बैठक को संबोधन करते हुए उन्होंने अपने संघर्ष के विषय में पुन: जानकारी देते हुए कहा कि संघर्ष कमेटी पंजाब की मख्य उपलब्धियों के परिणाम स्वरूप काठगढ़ व बहराम से टोल बैरियर हटवाने में मुख्य भूमिका निभाई। कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा स्थान कनक मंडी होशियारपुर में किए वादे के अनुसार संघर्ष कमेटी पुन: आग्रह करती है कि जनता की भलाई हेतु टोल-बैरियर तुरंत समाप्त किए जाए व राज्य में आम लोगों पर पड़ा बोझ समाप्त किया जाए।

बैठक में बताया गया कि मौजूदा विधायकों को इस संदर्भ में मांग पत्र दिये जाएगे ताकि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए। विशेष कर जिला होशियारपुर में सर्वाधिक टोल बैरियर लगाए गए हैं व अन्य नगरों से भी पंजाब को टोल मुक्त किया जाए। सभा में उपस्थित सभी का महासचिव संदीप सैनी व चेयरमैन योगेश कुमरा ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ओमकार त्रेहन, जय गोपाल धीमान, भूपेश प्रजपति, ओंकार बाली, हरपाल लाडा, रमेश गंभीर, रमन शर्मा, तरूण खोसला, सतीश चंद्र, एस.के. बल्ली, अजायब सिंह, गुरमेल धालीवाल, राकेश सारदा, गुरनाम सिंह, राज कुमार, कुलविंदर सिंह, संजीव, बलविंदर बौबी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here