बैडमिंटन के सीनियर स्टेट व इंटर-डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल 28 को शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला खेल अधिकारी-कम-महासचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन होशियारपुर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सीनियर स्टेट व इंटर-डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप(लडक़े/लड़कियां) 7 नवंबर से 10 नवंबर तक साधु सिंह शेरगिल अकादमी, मुकंदपुर(जिला एस.बी.एस नगर) में करवाई जा रही है। इस चैंपियनशिप में जिला होशियारपुर के खिलाडिय़ों की एंट्री भेजने के लिए 28 अक्टूबर को सेलेक्शन ट्रायल(लडक़े/लड़कियां) करवाने का फैसला किया गया है। यह सेलेक्शन ट्रायल 28 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन हाल) होशियारपुर में होंगे।

Advertisements

इस लिए जो खिलाड़ी अपनी एंट्री उक्त चैंपियनशिप के लिए भेजाना चाहते हैं, वे सभी खिलाड़ी उक्त तिथि को संबंधित ट्रायल स्थान पर सुबह 8 बजे रिपोर्ट करेंगे। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ी प्रमाण के तौर पर अपना असली आधार कार्ड साथ लेकर आना यकीनी बनाएं। इसके अलावा सभी खिलाड़ी अपने आधार कार्ड की एक-एक कापी साथ लेकर आना यकीनी बनाएंगे। इन ट्रायलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का पंजाब बैडमिंटन एसोशिएयन आई.डी या बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का आई.डी होना अनिवार्य होगा।

पंजाब बैडमिंटन एसोशिएयन आई.डी या बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आई.डी के बिना खिलाड़ी इन ट्रायलों में भाग नहीं ले सकेंगे। इन ट्रायलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को कोई टी.ए/ डी.ए नहीं दिया जाएगा। यह ट्रायल बैडमिंटन कोच जिला ओलंपिक एसोसिएशन मीना शर्मा की देखरेख में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here