भारत को श्रीलंका को अडॉप्ट कर लेना चाहिए ताकि उसकी चीन पर निर्भरता कम हो: कमल चौधरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिफेंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमल चौधरी ने पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के चलते भारत को पहले के मुकाबले और अधिक सजग रहने की जरूरत बताया है क्योंकि अपनी राजनीति को चमकाने के लिए वहां के राजनेता भारत में कोई नापाक हरकत करवाने का प्रयास कर सकते हैं | जहां बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पदभार संभालते ही कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है | जबकि भारत कई बार स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसमें किसी भी दूसरे देश की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा |

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज तक पाकिस्तान के जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए कश्मीर को मुद्दा बनाकर राजनीति करने का प्रयास किया है और इस काम में पाकिस्तान की सेना ने भी उनका साथ दिया है | उन्होंने कहा कि भारत हमेशा ही अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखने के पक्ष में रहा है | लेकिन दूसरी तरफ से भी इस दिशा में काम होना चाहिए | उन्होंने कहा कि भारत को श्रीलंका को अडॉप्ट कर लेना चाहिए तथा उसे हर तरह की मदद देनी चाहिए ताकि उसकी चीन पर निर्भरता कम हो | अगर भारत श्रीलंका को अडॉप्ट करता है तो श्रीलंका आर्थिक संकट से भी बाहर निकल सकता है|  उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में अच्छा कार्य कर रही है तथा एक अच्छा पड़ोसी होने का सबूत पेश कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here