2 दिवसीय तीसरी राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता: पी.यू. रीजनल कैंपस बजवाड़ा में होगा आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): स्पैशल ओलंपिक ऑफ पंजाब के सहयोग से उमंग 2018, तीसरा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक मुकाबला फॉर स्पैशल चिल्ड्रन 28 व 29 अप्रैल को होशियारपुर ऊना रोड स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल कैंपस स्वामी स्र्वानंदगिरी, बजवाड़ा होशियारपुर में करवाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी प्रोजेक्ट डायरैक्टर परमजीत सिंह, प्रधान मलकीत सिंह मेहरु, प्रिंसीपल शैली शर्मा और हरबंस सिंह ने होशियारपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि प्रोग्राम का उद्घाटन सैंच्यूरी प्लाईवुड के एम.डी. प्रेम भजनका 28 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे करेंगे जबकि क्लोजिंग सैरेमनी व इनाम वितरण समागम 29 अप्रैल को प्यारे लाल सैनी करेंगे।

Advertisements

पंजाब के 27 स्कूलों से 294 बच्चें करेंगे शिरकत, अध्यापकों के भी करवाए जाएंगे मुकाबले

परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में जगजीत सिंह सचदेवा आशाकिरण स्पैशल स्कूल के बच्चों, वालंटियरों व स्टाफ का बहुत सहयोग हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब के अलग-अलग जिलें से 27 स्कूलों जिनमें अंबूजा मनोविकास केंद्र रोपड़, आशा किरण स्कूल होशियारपुर, आगोश होल्डिंग, अवा आशा पठानकोट, बीएसपी अमृतसर, चन्नण एसोसिएशन, दीप स्पैशल स्कूल दसूहा, डिस्कवर अबिल्टी मोहाली, डीएवी रैड क्रास अमृतसर, एक प्रयास अमृतसर, अवादत अमृतसर, जाग्रती अमृतसर, मुस्कान लुधियाना, निर्दोष स्पैशल स्कूल लुधियाना, नवजीवनी स्पैशल स्कूल पटियाला, पाथ सीकर्ज स्कूल ब्यास, पैंथर आशा अमृतसर, प्रभ आसरा मोहाली, समर्पण तरनतारन, सेंट जोस्फ स्कूल जालंधर, सहयोग स्पैशल स्कूल संगरूर, सेंट फैं्रसिस होम पठानकोट, एसएसए पंजाब के तीन स्कूल तथा भवन मुस्कान अमृतसर के 294 बच्चें भाग लेंगे।

जबकि बच्चों के साथ स्र्पोटिंग स्टाफ के करीब 100 मैंबर, 50 वालंटियर जेएसएस आशा किरण स्कूल के और रिजनल कैंपस 25 वालंटियर एनएसएस इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। सचदेवा ने बताया कि स्कूलों को संख्या के हिसाब से तीन ग्रुपों में बांटा है जिस स्कूल में में 30 बच्चें है उसे एक गुु्रप , 31 से 75 को दूसरे ग्रुप व 75 से अधिक को तीसरे ग्रुप में रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि तीनों गु्रपों के विजेताओं को अलग अलग इनाम वितरित किये जाएंगे उन्होंने बताया इन प्रतियोगिता में बच्चों के अलावा अध्यापकों के मुकाबलें भी होंगे। सचदेवा ने बताया कि सबसे पहले सभी टीमों की रजिस्टे्रशन होंगी इसके बाद ग्रुप गीत, सोलो सिंगिंग, सोलो डांस मेल व फीमेल, सोलो सिंगिंन टीचर्जं, अगले दिन कोरियोग्राफी, सोलो डांस सीनियर, गिद्दा, डांस के बाद इनाम वितरण समागम होगा। उन्होंने बताया बच्चों व स्टाफ के रखने का इंतजाम रिजनल कैंपस में रखा गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here