अधिकारियों के दावों पर शहर में अतिक्रमण भारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: सक्षम कालिया/बलजिंदर सिंह। शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण सडक़े संकरी होती जा रही हैं, कहीं दुकान के सामान व उसके बोर्ड रोड पर रखे गए हैं, तो कई जगहों पर स्थाई अतिक्रमण भी कर लिया गया है। इसके नतीजन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं और हर सडक़ एवं गली इसकी चपेट में है। इससे यातायात व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने में प्रशासन एवं नगर निगम सुस्त हैं। यह लोगों की परेशानी का सबब बन गया है।

Advertisements

मुख्य सडक़ों एवं अन्य सडक़ों पर भी दुकानें सज गई हैं। दुकान के आगे तिरपाल लगा कर रोड का अतिक्रमण किया गया है। नतीजन, सडक़ों की चौड़ाई कम हो गई है। नगर निगम की तरफ से अगर अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई की जाती है तो वह सिर्फ एक नाम के तौर पर होती है एक बार वार्निंग देकर चले जाते है तथा उनके जाने के बाद फिर से बाजार सिकुड़ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here