श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले विनोद सरीन को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भगवान श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में करोड़ों देशवासियों ने तन-मन-धन से सहयोग किया था और हजारों ने अपना बलिदान दिया तथा आज उन्हीं बलिदानियों की शहादत का ही भगवान ने फल दिया है कि आज मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। उस आंदोलन में होशियारपुर से भी बहुत सारे कार सेवक गए थे और उन्हें में एक थे विनोद सरीन, जिन्होंने विवादित ढांचे पर चढक़र भगवा फहराया था।

Advertisements

सहकार भारती की टीम की तरफ से वीर क्रांतिकारी राम भक्त विनोद सरीन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहकार भारती के प्रांत सहसंयोजक चेतन सूद ने श्री सरीन को सम्मानित करते हुए कहा कि श्री सरीन जैसे महान राम सेवकों की बदौलत ही राम मंदिर बनाने का सपना साकार हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्मियों के माथे पर 500 साल से लगा कलंक भी धुला है। इस अवसर पर सनम शर्मा, अमित सरीन, सुरिंदर शर्मा, सतीश सरीन, गौरी शंकर, अमरदीप सेठी, अमृतपाल सिंह तुली, गुरमीत सिंह व सुरिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here