जिलाधीश ने लंबित अदालती मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने जुलाई माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो अदालती केस एक वर्ष या उससे अधिक समय से फैसले के लिए लंबित हैं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कोविड-19 के मद्देनजर आज यहां उप मंडल मैजिस्ट्रेटों, तहसीलदारों, एस.सी. कार्पोरेशन, माइनिंग विभाग व लीड बैंक मैनेजर से आनलाइन बैठक में अपनीत रियात ने गांव भूंगरनी में चकबंदी के चल रहे काम का खाका तैयार करने के निर्देश देते हुए।

Advertisements

तलवाड़ा में मुरब्बाबंदी के कार्य की भी समीक्षा की। डिप्टी कमिश्नर ने सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक एस.डी.एम्ज को संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। इस मौैके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ स्टैंप व रजिस्ट्रेशन फीस के लक्ष्य आदि के चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here