केंद्र सरकार की गरीबों को कैटल शैड बनाकर देने की स्कीम का कांग्रेस ने किया राजनीतिकरण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पठानिया,जिला महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया ने संयुक्त तौर पर जारी प्रेस नोट में कहा कि केंद्र सकरार द्वारा नरेगा के अंतर्गत कर रहे काम कर रहे गरीब पशुधारक मजदूरों के लिए मुफ्त कैटल शेड बनाने की स्कीम जारी की गई थी।जिसमें जिला होशियारपुर में कुल 7025 कैटल शेड उन गरीब लोगों को नरेगा स्किम के तहत दिए जाने है,जो पशुपालक है।

Advertisements

लेकिन पंजाब सरकार के नुमांइदे तथा कांग्रेसी नेता इस स्कीम में भी राजनीतिक हस्तक्षेप करने में जुटे हुए है। जो पशुपालक भाजपा या अन्य विपक्षी पार्टियों से जुड़े है,उनकी मांग को अनदेखा करते हुए चुन चुन कर कांग्रेस के चहेतों को स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। भाजपा नेताओ ने कहा कि अभी तक कुल मिला कर 5300 के करीब शेड बनाये गए है अगर किसी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा इन 5300लोगों की गहन छानबीन करवाई जाए तो सच सामने आ सकता है कि कैसे और किन लोगों को लाभ दिया जा रहा है। भाजपा नेताओ ने कहा कि प्रशासन तुरन्त लंबित पड़े शेडों के निर्माण को रोक कर नए सिरे से आवदेन लेकर बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के बाकी शैड बनवाए तथा पुराने शैडों में हुई घपले को उजागर करके कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here