बिजली की कुंडिया पकडऩे आए पॉवर कर्मियों को गांव निवासियों ने बनाया बंधक

बरनाला/रामपुराफूल (द स्टैलर न्यूज़)। तपा मंडी के नज़दीक पड़ते गांव बल्लोके में बिजली की कुंडिया पकडऩे आए 5 बिजली कर्मचारियों को गांववासियों, किसान यूनियन व कई नौजवानों ने बंधक बना कर गांव में घुमाया। इन बिजली मुलाजिमों में 1 एसडीओ, 1 जेई सहित 3 अन्य बिजली मुलाजिम शामिल थे। गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 अगस्त को सुबह 7 बजे बिजली मुलाजिम घरों की दीवारों से कूदकर उनके घरों के अंदर दाखिल हुए। गांव वासियों ने कैप्टन सरकार से मांग की कि ऐसे बिजली मुलाजिमों पर कानूनी कारवाई करके उन्हें सस्पेंड किया जाए।

Advertisements

इस संबंधी जब एसडीओ व जेई सहित बिजली कर्मचारियों के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि उच्चधिकारियों के निर्देशों तहत ही वह आज गांव में बिजली कुंडिया पकडऩे आए थे, लेकिन गांव निवासियों द्वारा रोष प्रगट किया गया। जिसकी जानकारी उच्चधिकारी को दे दी गई है। इस मामले का पता चलते ही पुलिस प्रशासन व पॉवरकाम के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here