डा. राजीव को गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट के प्रिंसिपल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट के काम-काज में और तेजी लाने के मकसद से मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फिजियोलॉजी विभाग के प्रमुख और प्रोफैसर डॉ. राजीव शर्मा को गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट के प्रिंसिपल के तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि फोरेंसिक मैडिसन विभाग के प्रो. डॉ. शिलेख को मैडीकल सुपरिडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Advertisements

गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट में की गई इस तबदीली सम्बन्धी जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि मैडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के काम को और चुस्त-दुरूस्त करने के मंतव्य से यह बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए मैडीकल कॉलेजों में टेस्टिंग सामथ्र्य बढ़ाने, ऐमरजैंसी सेवाओं को और बेहतर करने समेत मरीजों की मुश्किलों को कम करने और उनको हर तरह की सुविधा देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here