किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने टांडा में लगाया धरना, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

टांडा-उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी होशियारपुर इकाई से जुड़े किसानों ने जिला प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व में आज खेती संशोधन बिलों के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफएक दिवसीय धरना लगाया। टांडा में जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर दारापुर फाटक को जाम कर के रेलवे ट्रैक पर धरना लगाते हुए प्रदर्शनकारीयों ने केंद्र की मोदी सरकार के खि़लाफ़ जमकर नारेबाजी की।

Advertisements

इस दौरान मिली जानकारी मुताबिक़ 29 सितंबर तक इस ट्रैक पर रेल आवाजाई रेलवे विभाग की ओर से बंद की गई है। राज्य की कमेटी के हुक्मों के मुताबिक़ रखे गए इस धरने के तहत राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू , उप प्रधान सविंदर सिंह चुताला के दिशा निर्देशों अधीन लगाए गए रेलवे ट्रैक पर धरने दौरान बोलते हुए अलग-अलग वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के किसानो को ख़त्म कर अपने कार्पोरेट दोस्तों को फयदा पहुंचाना चाहती है। सरकार पंजाब के किसानो को गुलामों वाली जि़ंदगी बिताने के लिए मजबूर कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलों के विरोध में उन्होंने आर-पार का संघर्ष शुरू कर दिया है। जब तक सरकार इन बिलों को वापिस नहीं लेती है तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

इस दौरान कुलदीप सिंह बेगोवाल, कश्मीर सिंह फत्ता कुल्ला, परमजीत सिंह भुल्ला बाठ , दलेर सिंह , सतनाम सिंह गिल , बलजीत सिंह फत्ता कुल्ला , नवदीप सिंह बब्बू संधावालिया , सुखनिंदर सिंह राजा टाहली ,राणा नडाला , बीबी तजिंदर कौर , कमलेश कौर , ममता देवी , रानी , बलजीत सिंह , सतनाम सिंह , गुरदेव सिंह , सरबजीत सिंह , निशान सिंह ,सुरजीत सिंह , मोता सिंह , जसवीर कौर , दर्शन कौर , कुलवंत सिंह पन्नू , सोढी शहबाज़पुर , योद्धा सिंह गंधुवाल तथा बड़ी गिनती में किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here