जनरल कैटिगरी वेलफेयर फेडरेशन ने पंजाब सरकार से जनरल कैटिगरी कमीशन का चेयरमैन तुरंत नियुक्त करने की मांग की

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन के जिला प्रधान तथा प्रदेश वित्त सचिव कपिल देव पराशर व सीनियर नेता कृष्ण अरोड़ा ने पंजाब सरकार से जनरल कैटिगरी कमीशन का चेयरमैन तुरंत नियुक्त करने की मांग की है । आज जहां बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने जनरल कैटिगरी कमीशन तो बनाया था लेकिन चुनावों के समय कमीशन के चेयरमैन ने चुनाव लड़ने के लिए त्याग पत्र दे दिया था । उसके बाद फरवरी महीने में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई ।

Advertisements

लेकिन उसने अभी तक जनरल कैटेगरी कमीशन का चेयरमैन नियुक्त नहीं किया। जबकि सरकार ने कई अन्य चेयरमैन नियुक्त कर दिए हैं । उन्होंने कहा कि इससे जनरल कैटेगरी में रोष पाया जा रहा है। सरकार को जनरल कैटेगरी कमीशन का चेयरमैन जल्द नियुक्त करके उसको कार्यालय तथा स्टाफ भी प्रदान करना चाहिए ताकि जनरल कैटेगरी के लोग अपनी समस्याओं के निवारण के लिए उनके पास दस्तक दे सके ‘ दोनों नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनरल कैटेगरी के लोगों ने भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया था । इसलिए सत्ता में आने के बाद पार्टी को उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा को मांग पत्र दिया जाएगा ताकि जनरल कैटिगरी कमीशन का चेयरमैन लगाने के साथ-साथ उसके लिए कार्यालय ब स्टॉफ उपलब्ध करवाया जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here