नगर सुधार ट्रस्ट के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फंड में भेंट किया एक दिन का वेतन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर सुधार ट्रस्ट की बैठक चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर ई.ओ. राजेश कुमार व एक्सियन राकेश शर्मा मौजूद थे। इस दौरान एडवोकेट मरवाहा ने अधिकारियों के साथ ट्रस्ट की सेल की जाने वाली प्रापर्टी संबंधी विचार विमर्श किया और ई-आक्शन संबंधी चर्चा की। इस मौके पर एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण चल रहा आपदा का समय जल्द ही गुजर जाएगा तथा सब कुछ सामान्य हो जाएगा। हमारी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आपसी सहयोग से हम कोरोना पर जीत प्राप्त करने में सफल हुए हैं और आगे भी होंगे। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय में भी पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही तथा उनके मार्गदर्शन में अपनाई गई हिदायतों पर चलते हुए ही हम अब तक कामयाब हुए हैं।

Advertisements

ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट मरवाहा ने अधिकारियों के साथ बैठक करके ई-आक्शन व अन्य विकास कार्यों पर की चर्चा

 

murliwala

उन्होंने कहा कि होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में होशियारपुर में समस्त इलाकों में जरुरतमंदों तक राशन एवं अन्य जरुरत का सामान पहुंचाया जा चुका है तथा जहां से भी मांग आ रही है वहां भी लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। नगर सुधार ट्रस्ट कर्मचारियों ने भी इस आपदा से निपटने में किए जा रहे प्रबंधों में योगदान डालते हुए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में दिया है। हम सभी को थोड़े-थोड़े सहयोग से ही संभव हो पाया है कि हम इस आपदा से निकल रहे हैं। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि कोविड-19 के संपन्न होते ही समस्त विकास कार्य एवं ई-आक्शन का कार्य शुरु किया जाएगा तथा किसी भी इलाके को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा मंजूर किए जा चुके कार्यों को तेजी से शुरु करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here