कृषि विभाग ने किराए पर प्रयोग करने वाली पराली प्रबंधन की मशीनरी के रेट किए फिक्स

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पराली को आग लगाने के रुझानों पर नकेल कसने के लिए कृषि किसान भलाई विभाग की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के अलग-अलग ब्लाकों में कस्टम हायरिंग सैंटर किराए पर मशीनरी देने के लिए स्थापित किए गए हैं। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि यह मशीनरी मुख्य तौर पर पराली प्रबंधन के लिए प्रयोग में लाई जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से इस मशीनरी के प्रयोग के लिए पंजाब सरकार की ओर से अलग-अलग उपकरणों, मशीनों के रेट पूरे पंजाब के लिए निर्धारित किए गए हैं।

Advertisements

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर सहित मशीनरी के प्रयोग के लिए प्रति एकड़ हैप्पी सीडर 1300 रुपए, पलटावा हल 2 बाटम 1200 रुपए, पलटावा हल 3 बाटम 1500 रुपए, श्रब मास्टर 400 रुपए, स्ट्रा चोपर/ मल्चर 7 फुट 1200 रुपए, स्ट्रा चोपर कामबो सहित/ मल्चर 8 फुट 1500 रुपए, रोटरी सलोसर 400 रुपए, जीरो टिल ड्रिल 600 रुपए, रोटावेटर 1000 रुपए, सुपर सीडर 1600 से 2000 रुपए, सुपर एस.एम.एस वाली कंबाइन के लिए 300 से 500 रुपए अतिरिक्त निर्धारित किए गए हैं।

इसी तरह बिना ट्रैक्टर से केवल मशीनरी किराए पर लेने के लिए प्रति घंटे के रेट हैप्पी सीडर 2000 रुपए, पलटावा हल 2 बाटम 200 रुपए, पलटावा हल 3 बाटम 300 रुपए, श्रब मास्टर 100 रुपए, स्ट्रा चोपर/ मल्चर 7 फुट 200 रुपए, स्ट्रा चोपर कामबो सहित/ मल्चर 8 फुट 250 रुपए, रोटरी सलोसर 100 रुपए, जीरो टिल ड्रिल 100 रुपए, रोटावेटर 150 रुपए, सुपर सीडर 400 रुपए से 500 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा छोटे व सीमांत किसानों के लिए यह कृषि उपकरण व मशीनरी दी जाएगी जबकि आप्रेशनल खर्चे लिए जा सकते हैं। उन्होंने किसानों को इन उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग कर पराली को खेतों में ही संभालने की अपील की। इस संबंधी अन्य जानकारी के लिए सहायक कृषि इंजीनियर(उपकरण) व संबंधित ब्लाक कृषि अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here