सैनी बिरादरी ने की पिछड़ी श्रेणी का दर्जा रद्द करने की मांग

-हल्का विधायक नवांशहर को मांगपत्र सौंपा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जाग्रति मंच पंजाब की ओर से प्रधान कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में सैनी बिरादरी को पिछड़ी श्रेणी में दर्ज किए जान के विरोध संबंधी एक मांग पत्र अंगद सिंह विधायक हल्का नवांशहर को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार द्वारा सैनी बरादरी को पिछड़ी श्रेणि में दर्ज किया गया था । सैनी जाग्रति मंच पंजाब जिसका पुरजोर विरोध करती रही है। सैनी एक साधन संपन बरादरी है। यह मेहनती और स्वैमानी लोक मेहनत करके अपने परिवारों का पालन पोषण करते है आज तक हमने किसी सरकार से कोई कोटे की कोई मांग नहीं की । फिर सैनी बरादरी को पिछड़ी श्रेणियों की ओर क्यों धकेला है। इस तरह करने से सैनी बरादरी को समाजिक तौर पर ठेस पहुंची है । अगर आपने जनता को सहूलियत देना ही तो जाति के आधार पर न दे बल्कि

Advertisements

आर्थिक आधार पर दे। जिसमें कोई बरादरी न देखी जाए सिर्फ हालात देखे जाए। इससे जो किसान जिमींदार खुदकुशिया कर रहे है उनकी जान बच सके और जो बाकी जातियों में गरीब लोग है । उनको फायदा मिल सके । अगर आप ने हमारी आवाज न सुनी तो पूरी सैनी बरादरी आने वाले समय में कोई भी रास्ता तैयार कर सकती है। सैनी बरादरी चुनावों में अपना रोष उजागर करके पहले सरकार को ठेस पहुंचा चुकी है। इससे सैनी जाग्रति मंच अपील करती है कि इस नोटीफिकेशन को जल्द से जल्द रद्द करवाया जाए। उन्होंने कहा कि नई बनी सरकार द्वारा जो नोटीफिकेशन चुनावों के नजदीक किऐ गए है वह सभी रद्द किए गए इसको भी रद्द किया जाए। इस अवसर पर प्रेम सैनी, बलविंदर सिंह सैनी होशियारपुर , रौशन लाल सैनी नंगल शहीदा, जसपाल सिंह लोंगिया, जसविंदर सिंह, चेयरमैन सुखदेव सिंह, मास्टर निर्मल सिंह, सुखदेव सिंह सभी रुडक़ी खास आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here