टोटल हिप और नी रिप्लेसमैंट ट्रांसप्लांट के लिए ज्यादा सेफ है रोबोटिक सर्जरी: डा. संजीव महाजन

लुधियाना(द स्टैलर न्यूज़)। फोर्टिस अस्पताल लुधियाना के ऑर्थोपेडिक्स, रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमैंट एडं स्पोटर््स मैडिसन विभाग की ओर से रोबोटिक सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया गया। इसके साथ विभाग के डायरेक्टर डा. संजीव महाजन ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से टोटल हिप व नी रिप्लेसमैंट करवाना पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें सक्सेस रेट 90 से 95 प्रतिशत है और इसमें कम ब्लड लॉस के साथ फास्ट रिकवरी का लाभ भी मिलता है।

Advertisements

रोबोटिक सर्जरी में जोड़ बिल्कुल सटीक फिट होते हैं और इसमें कमी रहने की गुंजाइश नहीं होती। रोबोटिक सर्जरी के लाइव प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि रोबोट सर्जरी होने के बाद मरीज को यह एहसास ही नहीं रहता कि उसकी सर्जरी हुई है। क्योंकि, इस सर्जरी के बाद मरीज एकदम सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। लुधियाना के जोनल डायरेक्टर डा. विश्वदीप गोयल ने कहा कि रोबोटिक तकनीक ज्वाइंट रिप्लेसमैंट सर्जरी को अगले लेवल तक ले आई है। इससे मरीज ज्यादा संतुष्ट है। इस तकनीक से सर्जरी होने पर किसी प्रकार की इन्फेक्शन होने की आशंका भी नहीं रहती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here