600 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने के मामले में आप सरकार पंजाब के लोगों के साथ छल कर रही: जिम्मी

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। अरोड़ा महासभा पंजाब के यूथ विंग प्रधान सुखविंदर सिंह जिम्मी ने बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी ने राज्य में दो महीने में 600 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की घोषणा की है, हालांकि सामान्य वर्ग को एक भी यूनिट ज्यादा होने पर पूरा बिल देना होगा इस घोषणा पर पंजाब सरकार अब विभिन्न पार्टी के निशाने पर है। उन्होंने कहा कि पंजाब में दो माह में 600 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने के मामले में आप सरकार पंजाब के लोगों के साथ छल कर रही है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों के साथ धोखा किया है।

Advertisements

जिम्मी ने सामान्य वर्ग का पक्ष लेते हुए कहा कि सामान्य वर्ग का उपभोक्ता अगर 600 यूनिट के ऊपर एक भी यूनिट इस्तेमाल करेगा तो उसको 600 यूनिट का बिल भी भरना होगा, जबकि चुनावी वायदों में केजरीवाल और उसकी पार्टी के नेताओं ने प्रचार के दौरान ऐसा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए गए ऐलान में कई शर्तें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों को धोखा देने का एक पुराना तरीका है। इसके तहत पार्टी ने ना सिर्फ समाज के कई वर्गों के लिए पहले से चली आ रही स्कीम को बदल डाला है, बल्कि सामान्य श्रेणी को भी नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार को अपने वायदे के मुताबिक एससी, बीसी, स्वतंत्रता सेनानी और बीपीएल परिवारों की तरह ही सामान्य वर्ग को भी इस योजना का लाभ देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here