स्पेन भेजने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले हरचरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। गांव मूनक कलां निवासी एक व्यक्ति अपने बेटे को विदेश भेजने के चक्कर में अपने ही गांव निवासी व्यक्ति के पास लाखों रूपए लुटा बैठा। अब पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला ठगी का शिकार हुए गुरबचन सिंह पुत्र ईशर सिंह के ब्यान के आधार पर हरचरण सिंह प्रिंस पुत्र सुखदेव सिंह के खिलाफ दर्ज किया है।

Advertisements

अपने ब्यान में गुरबचन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी एजेंट का काम करता है व उसके झांसे में आ कर उसने अपने बेटे नवजीत सिंह को स्पेन भेजने के लिए 10 लाख रूपए में सौदा तय किया था तथा उसने उससे लगभग 6 लाख 42 हज़ार रूपए लेने के बावजूद स्पेन के बजाए अजऱबाइजान तथा फिर यूक्रेन की फ्लाइट करवा दी तथा बाद में गलत दस्तावेज़ पर उसको 11 जनवरी 2018 को तुर्की भेज दिया, जहां पर वह पकड़ा गया तथा लगभग 70 दिन जेल में रहा।

उसने उसे जेल से छुड़ाने का हवाला देकर भी 1 लाख 60 हज़ार रूपए ले लिए। नवजीत के वापिस आने पर जब उसने अपनी रकम वापिस मांगी तो वह मुकर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here