कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बाली हस्पताल में आँखों के कोर्निया कलैैक्शन सैंटर का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यहां बाली हस्पताल, माडल टाऊन में स्थित रोटरी आई बैंक कोर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के कार्यालय में सरकार से मान्यता प्राप्त आँखों के कोर्निया क्लैकशन सैंटर का उद्घाटन पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने किया। रोटरी आई बैंक के प्रधान जंग बहादुर बहल, पैट्रन डा. एम.ज़मील बाली तथा महासचिव कुलदीप राय गुप्ता ने कार्यालय पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा का स्वागत किया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान जे.बी.बहल ने बताया कि सोसायटी द्वारा अब तक 3300 व्यक्तियों को आँखें लगाई जा चुकी है तथा 5000 कोर्निया की क्लैकशन की जा चुकी है। मुख्य अतिथि सुन्दर शाम अरोड़ा ने अपने सम्बोधन मे सोसायटी द्वारा किये जा रहे नेत्रदान के इस पुण्य कार्य की भरपूर सराहना की तथा इस ने कार्य में अपने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। सोसायटी के संरक्षक डा. एम.जमील ने कैबिनेट मन्त्री सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा होशियारपुर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, जि़ला महिला कांग्रेस की प्रधान तरनजीत कौर सेठी, एलायन्स क्लब के पूर्व गवर्नर अशोक पूरी, इंतजामिया जामा मस्जिद के प्रधान खुर्शीद अहमद, हिन्दू गौरक्षा समीति के प्रधान विनोद कपूर, मोहम्मद रफी मैमोरियल चैरीटेबल सोसायटी के प्रधान गुलज़ार सिंह कालकट, कशिश होशियारपुरी, प्रो. डी.के. शर्मा, रोटरी क्लब के संजीव अरोड़ा, कंवर जसबीर सिंह, विजय अरोड़ा, राजिन्द्र मोदगिल, दविन्द्र पाल अरोड़ा, अविनाश सूद, गोपाल अरोड़ा, मयंक तथा दीपक नरूला भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here