वाल्मीकि संगठनों ने सरकार से की रामतीर्थ आश्रम के संतों पर दर्ज मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज एक विशेष मीटिंग भगवान वाल्मीकि जंज घर, नज़दीक घंटाघर में हुई जिसमें समूह वाल्मीकि संगठनों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता तरसेम लाल हंस चेयरमैन भगवान वाल्मीकि सभा ने की। इस मीटिंग में भगवान वालमिकी आश्रम अमृतसर में (राम तीर्थ) जो कुछ दिन पहले संतों के उपर झूठा केस दर्ज किया गया था उसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा सरकार से मांग की गई की इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक एस.आई.टी. कमेटी गठित की जाए ताकि संतों की छवि को खराब होने से बचाया जा सके। और जो शरारती तत्व हैं उनको लोगों के सामने लाकर उन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।

Advertisements

इस अवसर पर तरसेम लाल आदिया ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही इस पर कारवाई नहीं की तो सम्पूर्ण वालमिकी समाज संघर्ष के लिए तैयार रहेगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर मोहन लाल पहलवान पूर्व पार्षद, विकास हंस प्रधान भगवान वालमिकी धर्म रक्षा समिती, कमल भट्टी लोकसभा हलका इंचार्ज सफाई कर्मचारी कमीशन, विशाल आदिया प्रधान भगवान वालमिकी युवा दल, करनजोत आदिया प्रधान सफाई कर्मचारी युनियन नगर निगम होशियारपुर, मास्टर विनोद हंस, जोगिन्द्र पाल आदिया, हरी राम रहेला, एस.एम. सिद्धु आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here