सिविल अस्पताल: मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आपातकालीन विभाग

civil-hospital-emergency-ward-missmanegment-very-bad

-कांग्रेस के युवा नेता ने सिविल अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने पर दी संघर्ष की चेतावनी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बड़े ही दुख की बात है कि सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आक्सीजन जैसी महत्वपूर्ण वस्तु का न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा वहां पर तैनात अधिकतर स्टाफ सदस्य मरीजों के साथ ढंग से बात करना भी मुनासिब नहीं समझते। जिसके चलते मरीजों व उनके साथ आए लोगों का दर्द और बढ़ जाता है। इतना ही नहीं मरीज के लिए यूरिन पोर्ट एवं उल्टी आदि करने के लिए पोर्ट मांगने पर जो सलूक किया जाता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। अगर अस्पताल प्रशासन ने एकाध दिन में अपनी व्यवस्थाओं में सुधार न किया तो सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया जाएगा, क्योंकि जिले के समस्त अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु ढंग से चलाना सिविल सर्जन की जिम्मेदारी है और सिविल अस्पताल उनके

Advertisements

कार्यालय के बिलकुल साथ है। उक्त बात कांग्रेस के युवा नेता शोविक अग्निहोत्री ने बताया कि गत रात्रि 6 मई को उनके किसी पड़ोसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत होने पर उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। परन्तु उन्हें उस समय यह जानकर काफी दुख हुआ कि अस्पताल में आक्सीजन का सिलैंडर खत्म था और वहां पर मौजूद स्टाफ इस संबंधी अपनी अनभिज्ञता जता रहे थे। इसके अलावा किसी भी बैड पर चादर नहीं बिछी थी और पूछने पर पता चला कि वार्ड को 40 चादरें मिलती हैं और वे अलग-अलग मरीज आने के कारण गंदी हो गई थी, इसलिए बैड पर चादर नहीं बिछाई जा सकती। और तो और उल्टी

के लिए पोर्ट मांगने पर उन्हें यूरिन पोर्ट थमा दिया गया। जो इतना गंदा था कि अच्छे भले व्यक्ति उसे देखकर ही बीमार पड़ जाए। शोविक ने बताया कि उन्होंने जब मौके पर मौजूद स्टाफ एवं डाक्टर से इस संबंधी बात की तो कोई भी इसकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं था। उसी दौरान आपाताकालीन विभाग में पहुंचे कुछ अन्य मरीजों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में लोगों को ईलाज के लिए प्रेरित किया जाता है और समस्त प्रकार के उपकरण होने के दावे किए जाते हैं, मगर जमीनी स्तर पर हालात इससे बिलकुल उल्ट हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपातकालीन विभाग का यह हाल है तो अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों को कैसी स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती होंगी इनका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को न सिर्फ मुख्यमंत्री के ध्यान में लाएंगे, साथ ही अगर विभाग के उच्चाधिकारियों ने इस संबंधी जल्द ठोस कदम नहीं उठाए और व्यवस्था को सुचारु नहीं बनाया तो जल्द ही सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here