गांव भाम की कांस्टेबल परमिंदर डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चुना गया और सम्मानित किया गया। गांव भाम निवासी कांस्टेबल परमिंदर ने कोरोना काल दौरान सबसे पहले गांव मोरांवाली में आए कोरोना के पाजीटिव मामलों दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए वहां सेवा निभाई। इतने खतरे के बावजूद शानदार सेवा निभाने पर उन्हें आई.जी. रणवीर सिंह खट्टड़ा व एसएसपी कपूरथला करनप्रीत कौर की तरफ से डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पुलिस विभाग को ज्वाइन किया था उसी दिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को मेहनत व ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया था, जिस पर चलते हुए उन्होंने इतना खतरा मोल लेकर भी गांव मोरांवाली में सख्त ड्यूटी निभाई। उन्होंन ेकहा कि वह डीजीपी पंजाब और समस्त विभाग अधिकारियों का इस सम्मान के लिए धन्यवाद करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here