पॉक ने फिर दागे गोले, 2 गांवों के करीब 9 घरों में हुआ नुकसान

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा(आई-बी) पर निशाना साधा है। जिसके तहत पॉक ने बुधवार को रात हीरानगर सेक्टर के छन्न टांडा और चक चंगा गांवों में गोलाबारी की। इस गोलाबारी दौरान आसपास के 2 गांवों के कुल 9 घर क्षतिग्रस्त हुए। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Advertisements

जानकारी मुताबिक पॉक की 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक पोस्ट से रात्रि करीब 10 बजे गोलाबारी शुरू की जोकि सुबह 4:30 बजे तक भी जारी थी। पताल चला है कि इस गोलाबारी दौरान गांव छन्न टांडा के जयकरण, बलकार चंद, मुनी लाल, हरबंस लाल, सतपाल, दौलत राम आदि तथा गां चंगा में मुकेश कुमार तथा रणबीर के घर की दीवारों पर गोलियां लगी जिससे उनके क्षतिग्रस्त हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here