स्वां वुमैन फेडरेशन की कार्यप्रणाली देखने आएगी जायका की टीम

ऊना ( द स्टैलर न्यूज़)।जापान सरकार के सहयोग से राज्य के छह जिलों में चल रही वन पारिस्थितिकी तंत्र और आजीविका सुधार परियोजना के तहत जायका की टीम स्वां वुमैन फेडरेशन तथा खान मशरूम फार्म का दौरा करने आ रही है।

Advertisements

इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार बग्गा ने बताया कि शुक्रवार को शिमला से जायका की एक टीम स्वां वुमैन फेडरेशन तथा खान मशरूम फार्म का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि जायका की टीम ऊना आकर आजीविका तथा माइक्रो फाइनेंसिंग जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करेगी, ताकि बाद में यहां दूसरे जिलों के किसानों को एक्सपोज़र विजिट कराई जा सके और किसान यहां आकर बारीकियां सीख सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here