महापुरुषों ने सदैव समाज और देश कल्याण के लिए काम किया है: रणजीत सिंह राणा

-महाराणा प्रताप जयंति समारोह में सभी वर्गों के लोगों को किया आमंत्रित-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महापुरुष किसी जाति या धर्म से संबंधित हो सकते हैं, मगर उनका कार्य समाज और देश कल्याण के लिए होता है। हमारे देश ऐसे कई महापुरुष हैं जिन्होंने देश को संगठित करने के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया। ऐसे ही महान सपूतों में एक हैं महाराणा प्रताप, जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी। इस लिए इनका हर दिन हम सभी को मिलजुल कर धूमधाम से मनाना चाहिए। उक्त विचार भाजयुमो पूर्व महासचिव एवं राजपूत युवा नेता रणजीत सिंह राणा ने महाराणा प्रताप जयंति पर आयोजित होने वाले समारोह में सभी वर्गों को आमंत्रित करते हुए व्यक्त किए। रणजीत सिंह राणा ने कहा कि सूरज नगर स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को अपने महापुरुषों की जीवनी से सीख लेने और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा करना है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वे बड़ी संख्या में समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर लक्की ठाकुर, मोंटी ठाकुर, सुखजीत सिंह परमार, स्वर्णजीत गुग्गु, प्रदीप डडवाल, विनय ठाकुर, विशाल डडवाल व हरमन परमार आदि युवा मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here