सरकारी कॉलेज होशियारपुर में रैड रिबन क्लब ने मनाया ’विश्व एड्स दिवस’

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर में प्रिंसीपल वी.के.सिंह और वाईस प्रिंसीपल योगेश के नेतृत्व में रैड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया। विद्यार्थियों तथा स्टाफ को ऑनलाईन संबोधित करते हुए वाईस प्रिंसीपल योगेश ने कहा कि एड्स की बीमारी सबसे पहले अफ्रीका में बंदरों में फैली थी जोकि जानवरों से मनुष्य में फैल गई और इसका वायरस आज भी मानव को अपना शिकार बना रहा है, इसलिए इससे बचाव ही इसका ईलाज है। इसी प्रकार आज कोरोना महामारी फैलती जा रही है जिसको मास्क पहल कर, सामाजिक दूरी बना कर और अपने हाथों को बार-बार धो कर हम अपना बचाव कर सकते हैं। रैड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने इस दिवस के अवसर पर अपने विचार पेश करते हुए कहाकि इस बीमारी से बचाव के लिए हमें संसारिक रिश्तों के प्रति बफादारी निभानी होगी, असुरक्षित यौन संबंधों से बचकर रहना होगा, सूईयों का इस्तेमाल सोच-समझ कर करना होगा, खून चढ़ाने और लेने से पहले एड्स की जांच करनी होगी। गर्भवती मां और बच्चे को लेकर इस बीमारी के प्रति जागरुक रहना होगा ताकि मां से बच्चे को यह बिमारी ना हो जाए।

Advertisements

इन्ही बातों का ध्यान रखकर हम एड्स से अपना बचाव कर सकते हैं। हमें एड्स बीमारी से संबंधित व्यक्ति से कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह इन बातों के अतिरिक्त किसी भी तरह नहीं फैलता। रैड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने नशों के प्रति भी इस समय विद्यार्थियों को जागरुक किया और कहा कि यह नशे हमारी जिन्दगी को बर्बाद कर देते हैं। सूईयों के माध्यम से नशा करने वाले एड्स जैसी भयंकर बिमारी का शिकार हो जाते हैं। हमें चाहिए कि जो नशे की आदत में पड़ गया हो वह सरकारी सेहत विभाग केन्द्रों में जाकर हमें अपना मुफ्त इलाज करवा कर नशे की आदत से छुटकारा पा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों की तरफ से पोस्टर बनाकर तथा अपने विचार प्रस्तुत करके एड्स सम्बंधी जानकारी दी ताकि लोग इस महांमारी के प्रति जागरुक हो सकें। इस मौके पर प्रो. रणजीत कुमार, प्रो. कुलविन्द्र कौर, हिम्मत सिंह, सरबजीत सिंह और विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here