कोविड का इलाज होम आइसोलेशन में करा रहे मरीजों का हाल जान रहा जिला प्रशासन

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को फोन कर जिला प्रशासन ऊना फीडबैक ले रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में तैनात टीम प्रातः साढ़े नौ बजे से शाम सात बजे तक  कोरोना संक्रमित मरीजों को कॉल कर उनसे कुछ प्रश्नों को उत्तर पूछ रही है। स्वास्थ्य विभाग से कोरोना संक्रमितों की लिस्ट प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को डीडीएमए को प्राप्त होती है तथा उसी के मुताबिक कॉलिंग की जाती है। कॉल कर रही टीम पूछ रही है कि क्या आशा वर्कर ने उनसे घर आकर बात की है या नहीं। क्या उन्हें होम आइसोलेशन से संबंधित बुकलैट प्राप्त हुई है या नहीं। क्या उनके पास घर पर ऑक्सीमीटर है या नहीं।

Advertisements

इसके अलावा मरीजों से अन्य बीमारियों तथा अन्य परेशानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही  है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अक्तूबर के अंत से कॉल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि उनसे सुविधाओं व परेशानियों के संबंध में फीडबैक लिया जा सके। जिला प्रशासन सिर्फ कॉलिंग हीं नहीं कर रहा, बल्कि कोरोना संक्रमितों तथा उनके परिवारों की हर संभव मदद का प्रयास भी कर रहा है। डॉक्टर भी देंगे टेली कॉउंसलिंगइस संबंध में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन का फीडबैक सिस्टम कारगर सिद्ध हो रहा है। अब जल्द ही कोविड मरीजों को टेली काउंसलिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगा। आयुर्वेद विभाग को दो डॉक्टर कॉलिंग टीम के साथ बिठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मरीजों की काउंसलिंग की जा सके तथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने पर उनकी सहायता की जा सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here