गैर क्रिश्चियन लडक़ी को चर्च में जाने से रोका, एक्टिवा भी तोड़ा

-पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग-कहा, ऐसे व्यक्ति धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे का करते हैं काम-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के सिविल लाइन स्थित एक चर्च में गैर क्रिस्चियन के प्रवेश पर रोक को लेकर वहां मौजूद एक युवक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी पुलिस को सूचना दे दी गई है। पीडि़त लडक़ी मनीषा ने बताया कि वह हिन्दू समाज से संबंधित है मगर उसकी सभी धर्मों में आस्था है और वह लंबे समय से सिविल लाइन स्थित चर्च में जाती थी। उसने बताया कि उसका विवाह लुधियाना हुआ है तथा वह होशियापुर आई हुई थी। उसने बताया कि वह विवाह से पहले भी चर्च में जाती थी तथा अपनी आदत अनुसार 15 मई को जब वह चर्च गई तो उसे वहां पर मौजूद एक युवक ने

Advertisements

उसे यह कहते हुए अंदर जाने से रोक दिया कि गैर क्रिश्चियन चर्च में दाखिल नहीं हो सकता और बहस करने लगा। इसी दौरान उसने उस पर हाथ भी उठाया तथा उसकी एक्टिवा भी तोड़ डाली। पीडि़ता ने बताया कि उसने अपना मैडीकल करवाया और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। उसने बताया कि ऐसे व्यक्ति को किसी भी धार्मिक स्थान की सेवा का कोई अधिकार नहीं है। पीडि़ता ने कहा कि धार्मिक स्थान सभी के सांझा स्थान होते हैं तथा हमारा संविधान भी धार्मिक मतभेद की आज्ञा नहीं देता। पीडि़ता ने सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस से मांग की कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे चर्च से भी निकाला जाए ताकि सामाजिक सौहार्द को कोई खतरा पैदा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here