अच्छी खबर: जिला रैडक्रास सोसायटी 17 मई से शुरु करेगी ‘सांझा चूल्हा’ योजना

-बेघरों, बेसराहा, गरीब जरुरतमंद लोगों को 10 रुपये में मिल सकेगा घर जैसा पौष्टिक आहार-अन्न-जल सेवा ट्रस्ट, लुधियाना के सहयोग से जिला रैडक्रास सोसायटी कर रही योजना का शुभारंभ-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा लिए गए फैसले अनुसार होशियारपुर में बेघरों, बेसहारा, गरीब जरुरतमंद लोग जोकि घर जैसा पोष्टिक भोजन मजबूरी वश खुद इसकी व्यवस्था नहीं कर सकते के लिए ‘सांझा चूल्हा’ योजना शुरु की जा रही है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने बताया कि यह योजना जिला रैडक्रास

Advertisements

सोसायटी होशियारपुर और अन्न-जल सेवा ट्रस्ट, लुधियाना की तरफ से सांझे तौर पर शुरु की जा रही है जिसका शुभारंभ 17 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे रौडक्रास बाल वाटिका (एल.आई.सी. के सामने, माल रोड़) के साथ स्थित रैडक्रास इमारत, मोहल्ला ईश नगर में किया जा रहा है।
जिलाधीश ने बताया कि इस योजना के तहत बेघरों, बेसहारा, गरीब जरुरतमंद लोगों को घर जैसा पोष्टिक आहार रोजाना सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 10 रुपये की कीमत में मुहैया करवाया जाएगा।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता ने जिला होशियारपुर के दानी

सज्जनों तथा समाज सेवकों से अपील की कि वह इस योजना को सफलतापूर्वक जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान डालें ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जरुरतमंदों तक पहुंच सके और उन्हें लगातार सहायता मुहैया करवाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here