सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 22 स्कूली बसों की चैकिंग की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को मुख्य रखते हुए स्कूल प्रमुख की ओर से बसों में सभी नियमों, शर्तों का पालन करना अति जरुरी है। इस संबंधी जिला होशियारपुर में माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट व पंजाब राज बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की ओर से जारी हिदायतों व डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के आदेशों पर सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत ट्रिपल एम एजुकेशन इंस्टीट्यूट दसूहा व सेंट आगस्टाइन स्कूल पंडोर लमीन दसूहा में 22 बसों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान जिन बसों में फस्ट एड किटें नहीं थी, लेडी अटेंडेंट के बिना, पासिंग के बिना, स्पीड गर्वनर के बिना, इमरजेंसी एग्जिट का न होना, आग बुझाओ यंत्र का न होना, सी.सी.टी.वी कैमरे न होना, बस में सीटिंग कैपेसिटी का अधिक होना, स्कूली बसों की अवधि खत्म का खत्म होना आदि कमियां पाई गई, उन 9 बसों के चालान किए गए।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए बाल सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने बताया क सेफ स्कूल वाहन पालिसी अनुसार शर्ते पूरी न करने वाली बसों के साथ अक्सर कोई न कोई हादसे का खतरा बना रहता है। इस मौके पर टास्क फोर्स की ओर से बताया गया कि इस अभियान को पूरे जिले में लगातार चलाया जाएगा। टास्क फोर्स की ओर से सभी स्कूलों को हिदायत की गई कि वे सभी ड्राइनरों का समय पर मैडिकल चैकअप करवाया जाए, सभी बसों के ड्राइवर व अटेंडेंट अपनी यूनिफार्म जरुर पहने, बसों में सफर करने वाले छोटे बच्चों का खास ध्यान रखे, उनको बस पर चढ़ने व उतरने का सही तरीका व रोड क्रास करवाएं व जिन स्कूली बसों में जो भी कमियां पाई गई है, उनको तुरंत दूर किया जाए। इस मौके पर सोशल वर्कर रणजीत कौर, मलकीत सिंह, अशोक कुमार, ट्रैफिक पुलिस संतोख सिंह, एस.डी.एम कार्यालय दसूहा से अमनदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here