कैप्टन सरकार अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त, पंजाब की जनता बिजली-पानी से त्रस्त: गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए श्री गैंद ने कहा कि साढ़े चार साल में कैप्टन सरकार ने पंजाब का विकास नही विनाश कर दिया है और कहा कि पंजाब की जनता बिजली, पानी, करोना से त्रस्त है। कैप्टन और सिद्धु अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं। बिजली आती नहीं, केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल का राशन सही तरीके से बांटा नही जा रहा, गरीब लोगों के नीले कार्ड काट दिए गए, कांग्रेसी समर्थकों के स्मार्ट कार्ड बना दिए गए यानि कि कैप्टन सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। हर वर्ग यहां तक कि सरकारी कर्मचारी वर्ग सरकार के खिलाफ सडक़ों पर हड़ताल कर रहे हैं।

Advertisements

पंजाब वासी अपने-आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। अशवनी गैंद ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कि बिना भेद-भाव के लोगों के काम कर रही है जैसे ’प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि’ के तहत 6000 सलाना किस्त हो या फिर पैंशन स्कीम की राशि, केन्द्र सरकार यही नहीं देखती कि यह राशि किस पार्टी के किसान के खाते में जा रही है। गैंद ने कहा कि पंजाब के भौमुखी विकास के लिए हर विधानसभा क्षेत्र से देश व प्रदेश से प्यार करने वाले विधायकों को जिताना होगा और पंजाब का मुख्यमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जैसी सोच वाला बनाना होगा तभी पंजाब का विकास संभव हो सकता है। इस अवसर पर मंडल महासचिव राजेश शर्मा, उप-प्रधान नीरज गैंद, रमन कुमार आदि शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here