केन्द्र तथा राज्य सरकारों ने नौकरियों को प्राईवेट में तबदील करके रिज़र्वेशन समाप्त की- बेगमपुरा टाईगर फोर्स

होशियारपुर: (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स तथा डा.बी.आर. अम्बेदकर क्लब शेरगढ़ की एक मीटिंग बागां वाले मुहल्ले जि़ला होशियारपुर में हुई। मीटिंग की शुरूआत बेगमपुरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों तथा डा.बी.आर. अम्बेदकर क्लब शेरगढ़ ने वातावरण को बचाने के लिए पौधे लगाकर की। बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सल्लण ने मीटिंग को सम्बोधन करते हुये कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए नौजवानों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सब इस बार सत्ता में आकर ज़ालिम सरकारों को यह बता देंगे कि हम सब एक हैं तथा आने वाले चुनावों में इस का नतीजा आपको देखने को ज़रूर मिलेगा। उन्होंने सम्बोधन करते हुये कहा कि श्री गुरू रविदास महाराज जी तथा बाबा साहिब भीम राव अम्बेदकर जी की विचारधारा पर हमें अमल करना चाहिए तथा समाज को एकजुट हो कर अपने हकों के लिए संघर्ष करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने केन्द्र सरकार से यह मांग की कि जो नौकरियां एस.सी. समाज के लिए पैडिंग पड़ी हैं, उनको जल्द से जल्द भरा जाये। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकारी संस्थान तो आपने सभी समाप्त कर दिये हैं पर अब प्राईवेट कम्पनियों में भी रिज़र्वेशन लागू की जाये। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विभिन्न सरकारी संस्थानों को प्राईवेट कर दिया गया हैं। बेगमपुरा टाईगर फोर्स द्वारा इस सम्बन्धी राष्ट्रपति तथा एस.सी.कमिशन को भी मांग पत्र भेजा जायेगा। इस अवसर पर पदाधिकारियों की घोषणा करते हुये ईश कुमार को जिला संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया तथा गांव शेरगढ़ से भूपिन्द्र कुमार को उप-प्रधान सर्बजीत सदस्य अमनदीप को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधान बब्बू सिंगड़ीवाल, सुखदेव चक्क गुजरां, सीनियर प्रधान देवराज जी, डा.बी.आर. अम्बेदकर क्लब शेरगढ़ से हरदीप सरोआ, डा. सुखदेव, सुखविन्द्र, महेश, शिव कुमार विर्दी, मास्टर जगदीश राम, रमेश संधू, जसविन्द्र संधू, पृथ्वी चन्द, हंसराज सरोआ, देवराज, जस्सी, जसपाल जस्सी, जीवन राम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here