रेलवे मंडी की छात्रा कीर्ति ने एनआईटी जालंधर में दाखिला लेकर की मिसाल कायम: प्रिं. ललिता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर की छात्रा कीर्ति तिवारी पुत्री प्रमोद कुमार तिवाड़ी व विद्या देवी ने 12वीं की मैडीकल परीक्षा के बाद जे.ई मेन्स की परीक्षा पास की और एनआई टी जालंधर में दाखिला लेकर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। स्कूल की प्रिसिंपल ललिता अरोड़ा और पूरे स्कूल स्टाफ ने कीर्ति की इस कामयाबी पर कीर्ति और उसके माता-पिता को बधाई दी।

Advertisements

स्कूल कि प्रिंसिपल ने अपने विज्ञान अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शाबाशी दी। प्रिं. अरोड़ा ने कहा कि कीर्ति की इस जीत पर पूरे स्कूल में खुशी की लहर है। कीर्ति सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी विद्यार्थी भी कीर्ति से प्रेरित होकर अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए प्रयत्न करेंगे। इस मौके पर प्रिं ललिता ने कहा कि कीर्ति वने हमेशा से ही अपने स्कूल समय दौरान अपनी प्रतिभा, अच्छे स्किल, और पेंटिंग बनाने की कला के कारण हमेशा ही सभी अध्यापकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस मौके पर मधुबाला, रविंदर कौर, नीरू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here