बाबा साहिब के सिद्धांत किसानों के हक में: डा. राज

चब्बेवाल(द स्टैलर न्यूज़)। आज भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहिब भीम राव अंबेदकर के महाप्रीनिर्वाण दिवस के मौके पर हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने हलके के विभिन्न गांवों में इस संबंधी समागमों में शिरकत कर बाबा साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने गांवों की पंचायतों तथा गांव वासियों के साथ गांवों के विकास कार्यों संबंधी विचार-विमर्श किया।

Advertisements

विभिन्न समागमों में प्रीनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. राज ने कहा कि बाबा साहिब हर गरीब, मजलूम तथा दबे हुए वर्ग की बेहतरी के लिए काम करते थे तथा संविधान में भी वह सभी की आवाज बने तथा हरेक को न्याय देने, उनका सामाजिक-आर्थिक स्तर उठाने के प्रावधान बनाए। आज जो मुश्किलें हमारे किसान भाई झेल रहे हैं तथा जिस तरह वह अपने सही हक के लिए आवाज उठा रहे हैं, उसमें बाबा साहिब के हर मुरीद को किसानों का साथ देना चाहिए, क्योंकि, उनके सिद्धांत हमारे किसानों के भी हकों की बात करते हैं। डा. राज ने कहा कि बाबा साहिब के सिद्धांतों, उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए वह भी हर गरीब, जरूरतमंद की हर सहायता करने के लिए हर समय तैयार हैं, तथा अपने किसान भाईचारे के भी पूरी तरह साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here