मंत्री अरोड़ा ने 12 लाख रुपए की लागत से सुभाष नगर में इंटर लॉकिंग टाईलों वाली गलियों के काम की करवाई शुरूआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 25 का मोहल्ला सुभाष नगर में इंटर लॉकिंग टाईलों से बनने वाली गलियों के काम की शुरुआत करवाते हुए कहा कि शहर के सभी वार्डों में ज़रुरी विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएंगे। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि 11.80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटर लॉकिंग गलियों का काम मुकम्मल होने पर इलाके के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम और समार्ट विलेज मुहिम के अंतर्गत बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचे की मज़बूती से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदली जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए यह कार्य तय समय में मुकम्मल करवाए जाने को प्राथमिकता दी जा रही है।

होशियारपुर के अलग-अलग वार्डों में चल रहे विकास कार्यों संबंधी सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि बहुत से वार्डों में आधुनिक सुविधाएं यकीनी बना दी गई हैं और बाकी बचे वार्डों में भी जल्द ही ज़रूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर अन्यों के अलावा पूर्व काऊंसलर बलविन्दर कौर, एडवोकेट पलविन्दर पल्लव, हरजिन्दर पाल, सुखविन्दर पाल भट्टी, सुरजीत सिंह, एडवोकेट पवितर पाल सिंह, गुरमीत सिंह, सुरिन्दर छिन्दा, पूरन सिंह, महिंदर पाल, हरभजन सिंह, दर्शन राम, रवीन्द्र नाथ, राज रानी, नीलम, सुमन बाला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here