किसान व भाजपा एक ही परिवार के सदस्य, मोदी जी पर विश्वास रखें: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसान और भाजपा एक ही परिवार के सदस्य हैं व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के दर्द और उनकी जरुरतों को जानते तथा पूरी तरह से समझते हैं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के पहले दिन से ही किसानों के हक में काम करना शुरु किया था। पिछली सरकार के समय में भी और अब मौजूदा समय में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसलिए किसानों से अपील है कि वे कृषि कानूनों को लेकर अपने मन में किसी भी प्रकार का संशय न रखें। क्योंकि, मोदी जी ने बहुत ही सोच समझकर तथा किसानों को और समृद्ध बनाने तथा उनकी आय बढ़ाने की दूरगामी सोच को मुख्य रखते ही इन कानूनों को पास किया है। यह बात आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में भाजपा स्पोर्ट्स सैल के प्रदेश कनवीनर डा. रमन घई ने कही। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों के मन में जो भी संशय हैं या उन्हें इसमें कुछ गलत लगता है तो मोदी जी के निर्देशों पर उन कमियों को दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत है तथा किसानों के साथ बातचीत का सिलसिला जारी है तथा इस इसका जल्द समाधान निकलेगा। स्व. अटल जी की सरकार के समय किसान क्रेडिट कार्ड की योजनाओं के साथ और कई योजनाएं शुरू की गई जिसका किसानों को काफी लाभ मिला। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार ने किसानों के लिए अनेकों योजनाओं को शुरू किया। जिसमें किसान सम्मान निधि योजना, भूमि एक्ट, नीम कोटेड यूरिया के साथ-साथ किसानों को फसल के बारे में सरकारी तौर पर जानकारी मुहैया करवाना प्रमुख है।

Advertisements

डा. घई ने कहा कि मोदी जी किसान हितैषि नीतियों के तहत काम कर रहे हैं तथा उनकी हर संभव कोशिश है कि आने वाले 4-5 साल में किसान अपनी किसानी पर मान महसूस कर सकें व और खुशहाल होकर देश की तरक्की में अपना और भी बढ़चढ़ कर योगदान डालें। डा. रमन घई ने कहा कि जो लोग या संगठन किसानों को भडक़ाकर कृषि कानूनों के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं वे नहीं चाहते कि किसान खुशहाल हों और तरक्की करें। किसान जोकि बहुत ही भोले-भाले एवं साफ मन के इंसान होते हैं के साथ मोदी सरकार किसी भी सूरत में वायदा खिलाफी नहीं करेगी इसका सरकार की तरफ से वे आश्वासन देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। लेकिन, उन्हें भडक़ाने वाली ताकतों का सदैव विरोध किया जाता रहेगा व जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे वह नीति और कानून किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिए जाएंगे तथा मौजूदा समय में किसान मोदी जी पर विश्वास रखें और उनकी बात को मान कर अपने-अपने घरों में आकर अन्न भंडार भरने की तरफ ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here