1.42 करोड़ रुपए की लागत के साथ बूथगढ़ में बनेगा ‘सांझे सुविधा सैंटर : कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दस्तकारी के पेशे को और मज़बूत करने और उत्साहित करने के लिए उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज स्थानीय बूथगढ़ में 1.42 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाले आधुनिक ‘सांझा सुविधा सैंटर ’ का नींव पत्थर रखते हुए कहा कि इस केंद्र के बनने से जि़ले का दस्तकारों को बड़ा फ़ायदा होगा। सफूर्ती के अंतर्गत करीब 5500 स्कवेयर फुट में बनने वाले इस सैंटर से सम्बन्धित उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से दस्तकारी के काम को और उत्साहित करने के लिए बनाया जा रहा सांझा सुविधा सैंटर (सी.एफ.सी.) 31 मार्च से पहले -पहले तैयार कर दिया जायेगा जहां दस्तकारी के पेशे को ज़रूरी आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सैंटर में इन मशीनों की स्थापना के साथ होशियारपुर के 200 के करीब दस्तकार अपने हाथों से तैयार की गई वस्तुओं पर अपेक्षित मशीनी काम आसानी के साथ करवा सकेंगे। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि पंजाब पारंपरिक उद्योगों के पुर्विनकास के लिए फंड्स की योजना के अंतर्गत वुड इनलेय कलस्टर में यह सैंटर बनने से वुड इनलेय फर्नीचर, गहनों के डिब्बे, वुडन ट्रे, वुडन स्पिनिंग व्हील और दस्तकारी के साथ जुड़े अन्य सामान को बनाने के क्षेत्र में बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि गांव बूथगढ़, छावनी कलां, बजवाड़ा, नंगल शहीद, नारू नंगल, नारा, मांझी, आदमवाल, आजोवाल, थत्थलां आदि के दस्तकारों के लिए यह सैंटर अहम भूमिका निभाएगा जहाँ वुड सी.एन.सी., लेजर कटिंग, लेकर कटिंग, फैंड डस्टिंग आदि मशीनें लगने से वुड ट्रीटमेंट और वुड सिसरिंग प्लांट स्थापित होंगे। सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि इस कॉमन फैसिलटी सैंटर में कोई भी दस्तकार लकड़ी पर किये हाथ के काम पर मशीनों के साथ अपेक्षित डिजाइनिंग, कटिंग और केमिकल के साथ लकड़ी की ट्रीटमेंट करवा सकेगा और सी.एफ.सी. का रखरखाव वुड हैंडीकराफ़ट आरटीजन वैलफेयर सोसायटी गाँव बूथगढ़ की तरफ से किया जायेगा। इस मौके इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, जी.एम. जि़ला उद्योग सैंटर अमरजीत सिंह, वुड इनलेय कलस्स्टर के प्रधान सतयुग सिंह, महासचिव सतनाम सिंह, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here