सच बोलना व किसानों की आवाज बुलंद करना अगर गुनाह है तो वह ये गुनाह बार-बार करेंगे: विधायक पवन आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व अन्य नेताओं द्वारा दिल्ली में जंतर-मंतर पर दिए जा रहे धरने में हल्का शाम चौरासी से विधायक पवन कुमार आदिया भाग लेने पहुंचे। इस दौरान कुमारी सैलजा, डिंपा, कुलवीर जीरा, मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक आदिया ने कहा कि अगर सच बोलना तथा किसानों की आवाज बुलंद करना अगर गुनाह है तो वह ये गुनाह बार-बार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेता अश्विनी शर्मा ने रवनीत सिंह बिट्टू के सच बोलने पर उन पर मामला दर्ज करवाया है तो वह भी अपने ऊपर मामला दर्ज करवाने के लिए तैयार है।

Advertisements

विधायक आदिया ने कहा कि भाजपा सांसद केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारू है तथा ऐसी सरकार को जवाब देना हिन्दुस्तानियों को बाखूबी आता है। जब तक केंद्र सरकार काले कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती तब तक सरकार की ईंट से ईंट बजाई जाती रहेंगी। सरकार यह समझने के भूल न करे कि वह मामले दर्ज करके और किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेगी। उन्होंने चेतावनी दे कि वह किसानों, कांग्रेसियों व अन्य देशवासियों के सबर का इम्तिहान न ले नहीं तो इसके बहुत भयंकर परिणाम होंगे। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी पवन आदिया की बात का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के रवैए की कड़ी शब्दों में निंदा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here