पंजाब स्किल डेवलेपमेंट की ओर से राष्ट्रीय अप्रैंटिशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत करवाई गई जागरुकता वर्कशाप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।   अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह की अध्यक्षता में आज अप्रैंटिशिप प्रोग्राम के अंतर्गत इंडस्ट्री की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए राष्ट्रीय अप्रैंटिशिप प्रमोशन स्कीम संबंधी विशेष जागरुकता वर्कशाप करवाई गई। इस वर्कशाप में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों व ट्रेनिंग पार्टनरों ने हिस्सा लिया।  जानकारी देते हुए अतिरिक्ति डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस के दिशा निर्देशों पर करवाई गई वर्कशाप में औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों को अप्रैंटिशिप स्कीम के फायदों संबंधी जागरुक किया गया। वर्कशाप के दौरान पंजाब हुनर मिशन की ओर से महिंदर राणा ने इस स्कीम संबंधी संक्षिप्त जानकारी दी व कारोबारियों को इस स्कीम के अंतर्गत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त श्रम शक्ति की मांग सप्लाई के अंतर को पूरा करने के लिए अप्रैंटिशिप बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से जहां नौजवानों को रोजगार के अधिक मौके मिलेंगे वहीं उद्योगों को भी अपनी जरुरत के मुताबिक हुनरमंद श्रम शक्ति मिल सकेगी। इस मौके पर जी.एम. जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार, भूषण कुमार शर्मा, प्लेसमेंट इंचार्ज रमन भारती, मोबलाइजर सुनील कुमार, जिला कोआर्डिनेटर  दलबीर सिंह, संजीव कुमार व अलग-अलग उद्योगों से आए प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here