मानवता मंदिर स्कूल प्रबंधकों ने की बच्चों के अभिभावकों से बैठक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के कम होते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को फिर से सरल करने के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। जिसके तहत सभी स्कूलों में अध्यापक स्कूल में आने वाले बच्चों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं। इसी के तहत होशियारपुर के मानवता मंदिर स्कूल में भी कोविड-19 के मद्देनजऱ फकीर लाइब्रेरी चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान ब्रह्मशंकर जिम्पा की अध्यक्षता में बच्चों के अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यापकों और अभिभावकों ने आपस में बातचीत कर अपने सवालों के हल किए और अध्यापकों द्वारा स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों पर संतुष्टी जताई। इस मौके पर श्री जिम्पा ने कहा कि स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी तथा इस दौरान बच्चों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, सैनेटाइजर प्रयोग करने या बार-बार हाथ धोने के लिए अवगत करवाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना वायरस से बचने के लिए जो हिदायतें जारी की गई हैं। उन सभी हिदायतों का स्कूल में पालन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधीन आते सभी विद्यालयों को (5वीं से 12वीं तक) खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। श्री जिम्पा ने बच्चों के अभिभावकों को भी कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव राणा रणवीर सिंह, विजय डोगरा, विद्यालय प्रबंधक टी.सी. शर्मा, प्रिं. ममता, लखविंदर कौर, मनीता, ज्योति दयाल, सरू पठानिया, कमलेश आदि सहित बच्चों के अभिभावक दीपक कुमार, प्रिया, रमा, राजवीर कौर, संगीता देवी, नसरीन, इंद्र कुमार, मीना रानी, जतिंदर कुमार, जरनैल पाल, स्वाति देवी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर अभिभावकों ने अध्यापकों द्वारा स्कूलों में अपनाई जा रही सख्ती व किए जा रहे नियमों व हिदायतों के पालन को देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमति जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here