बुक्कर, अधुरती और दिग्वजय पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीते दिन गांव हरदोखानपुर में शिव नामदेव अपना घर में बुद्धि जीवियों की एक बैठक संस्था के संस्थापक नरिंदर सिंह जस्सल की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सभी ने कश्मीर के दिनों दिन बिगड़ रहे हालात पर गहरी चिंता प्रगट की। बैठक में बीती 9 अप्रैल को श्रीनगर में उपचुनावों दौरान पत्थराव करने वाले एक प्रदर्शनकारी को फौज द्वारा एक जीप के आगे ढाल के तौर पर बांधने वाले मेजर गोगोई को भारती फौज के मुखी जनरल पिन मनन की ओर से प्रशंसा पत्र दिए जाने की भरपूर प्रशंसा की गई। बैठक में महसूस किया गया कि मेजर गोगोई द्वारा ऐसा करना मौके पर उठाया सही कदम था और अगर इस तरह

Advertisements

न किया जाता तो कई निर्दोष लोगों की जाने जा सकती थी। बैठक में एक प्रस्ताव पास कर इस घटना का विरोध करने वाली बुक्कर पुयकार के साथ सम्मानित लेखिका अधुरती राये और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की सख्त आलोचना करते हुए बुद्धिजीवीयों ने उनपर देशद्रोह का मामला चलाने की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। इस मौके पर अखिल भारतीय कल्याण मंच के महासचिव व प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री प्रेम नाथ जोशी, पत्रकार हरचरनजीत सिंह मौजी, धार्मिक शख्सीयत बाबा परमिंदर सिंह, नरेश बैंस, कुलदीप सिंह, बी.एस. ढिल्लों, अविनाश चंद्र, दिव्यांशु, दीपक अरोड़ा आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here