अध्यापक पति ने लेक्चरार पत्नी को पीटा, गंभीर

harpreet-kaur-beaten-husband-hoshiarpur-mahilpur-teacher

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। माहिलपुर स्कूल में तैनात एक अध्यापक द्वारा अपनी लेक्चरार पत्नी को पीट कर गंभीर रुप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में थाना माडल टाउन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। सिविल अस्पताल में घायल अवस्था में पीडि़ता हरप्रीत कौर पुत्री गोबिंद सिंह निवासी डगाणा रोड ने बताया कि करीब 11 साल पहले उसका विवाह सरकारी स्कूल माहिलपुर में तैनात अध्यापक मनदीप सिंह

Advertisements

निवासी बसी जाना के साथ हुआ था। उसने बताया कि वह खुद भी लेक्चरार है और सरकारी स्कूल समराये जंडियाला, जिला जालंधर में तैनात है। पीडि़ता ने बताया कि उसके एक बेटा व एक बेटी हैं। उसने बताया कि विवाह के बाद से ही मनदीप सिंह उसके साथ मारपीट करता था तथा उसने इस बारे में अपने माता-पिता को भी बताया था। उसने बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं समझा। जिसके बाद वह पांच वर्ष तक अपने माता-पिता के यहां भी रही। इसके बाद रिश्तेदारों ने सुलाह करवाते हुए उसे पुन: ससुराल भेज दिया था। उसने बताया कि उसका बेटा जोकि मात्र डेढ़ साल का है वह रो रहा था तथा वह उसे चुप करवाने की कोशिश कर रही थी। हरप्रीत ने बताया कि इसी दौरान उसको पति मनदीप ने बिना किसी बात के उस पर हमला कर दिया और उसे नीचे गिराकर उस पर बैठ गया। इसके बाद उसने किसी चीज से उस पर हमला करके

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

उसे पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान उसने गला दबाने की भी कोशिश की। उसके द्वारा शोक मचाए जाने तथा लोगों को इक_ा होता देख मनदीप वहां से भाग गया। मनदीप की मार से वह गंभीर घायल हो गई थी तथा उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। उन्होंने घर पहुंच कर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि मनदीप से उसे व उसके बच्चों को खतरा है तथा उसने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसे व उसके बच्चों की मनदीप से सुरक्षा की जाए। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है। दूसरी तरफ पत्रकारों से बात करने पर मनदीप ने समस्त आरोपों को सिरे से नकार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here