शिवसेना बाल ठाकरे ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 26 जनवरी को देश के 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ पर्व पर शिवसेना बाल ठाकरे कार्यालय कमेटी बजार में भारत माता की जय , बंदेमातरम के जयघोष के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की आजादी के लिए जान कुर्बान करने वाले रणबांकुरों को श्रद्धासुमन भेंंट कर नमन किया गया। यह समारोह जिलाध्यक्ष शशी डोगरा की अध्यक्षता में मनाया गया, जिसमें विशेष रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राणा उपस्थित हुए। रणजीत राणा ने समारोह में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने की रस्म अदा की ।

Advertisements

इस अवसर पर रणजीत राणा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि देशवासियों को बड़ी कुबार्नियों के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है। जिसको बचाए रखने के लिए युवा पीढ़ी नशे से गुरेज करते हुए गंभीर होकर देश की एकता व अखंडता पर पहरा दे। उन्होंने कहा कि शिव सेना एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसमें हर धर्म व समस्त जातियों को एक समान मानकर समाज सेवा करना सर्वोपरि है। इस अवसर पर शम्मी शर्मा, सर्बजीत साबी ,नरिन्दर बाघा, राजा राठौर , संतोष गुप्ता , परमजीत पाला, ओमप्रकाश, संदीप जप्पडा, संजीव सूद, सुनीता श्रीवास्तव, कर्ण श्रीवास्तव, संतोष कुमारी, बलवीर कौर,शिवानी अरोड़ा , कमला सरपंच, जावेद खान , काना राम, पप्पू राम , बिट्टा , प्रीतकौर , मुख्यतियार सिंह, हरमिन्दर सिंह , ऊंचा सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here