पुंछ में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया बाबा दीप सिंह जी का प्रकाशपर्व

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:अनिल भारद्वाज सिख समुदाय के शूरवीर और अपने कटे सिर को हथेली पर रख कर सैकड़ों दुश्मनों का संहार करने वाले बाबा दीप सिंह का जन्मदिवस इस बार जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। बतादें कि इस उपलक्ष्य में 25 जनवरी को सुबह दस बजे नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया था, जिसका बुधवार 27 जनवरी को भोग डाला जाएगा। भोग के बाद कीर्तन दरबार और गुरु के लंगर के आयोजन के साथ ही बाबा जी के जीवन और सिख समुदाय के लिए उनके बलिदान पर प्रवचनों का अभी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बाबा दीप सिंह जन्मदिवस समारोह आयोजक समिति के प्रमुख सोनू सराफ ने दी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जिला गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सहयोग से बाबा दीप सिंह जन्मदिवस समारोह समिति की तरफ से इस बार बाबा जी का जन्मोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। इसके चलते इस बार सुबह दस बजे गुरुद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ रखा गया। इसका भोग 27 जनवरी को डाला जाएगा। इसके बाद एक तरफ गुरुद्वारा सिंह सभा में कीर्तन दरबार, प्रवचन आदि का आयोजन होगा, वहीं दूसरी तरफ एक लंगर भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए हमारी जिले भर विशेष कर पुंछ नगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध है कि वह बाबा दीप सिंह जी के जन्मोत्सव के में आयोजित सभी कार्यक्रमों और लंगर में भाग लें। बाबा जी दशमेश पादशाह श्री गुुरु गोबिंद सिंह जी के करीबी शूरवीरों में से एक थे। उनके जीवन से आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here