पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाव

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:अनिल भारद्वाज। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा पर गुलपुर सेक्टर के खड़ी और करमाड़ा में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर बड़े हथियारों से दो घंटों तक गोलाबारी की। इसके बाद देर शाम को दोबारा उन्हीं क्षेत्रों में मोटारों से गोलाबारी की गई। जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही। सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी में कहीं पर भी किसी प्रकार के नुकसान का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। गोलाबारी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया। लोगों को जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ रही है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे पाकिस्तानी सेना ने गुलपुर सेक्टर के खड़ी और करमाड़ा में सेना की चौकियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना कर मोर्टार से गोलाबारी शुरू कर दी। क्षेत्र में तैनात सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की उन चौकियों को निशाना बना कर गोलाबारी शुरू कर दी, जहां से पाकिस्तानी सेना गोलाबारी कर रही थी। इस प्रकार दोनों तरफ से दो घंटों तक गोलाबारी जारी रही। देर शाम करीब 7 बजे पाकिस्तानी सेना ने फिर से गोलाबारी शुरू कर दी गई। सेना ने इस गोलाबारी का भी माकूल जवाब दिया। इसके चलते देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही। पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत को लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब भी हमारा कोई राष्ट्रीय पर्व या धार्मिक त्योहार होता है तो उसके आसपास पाकिस्तानी सेना क्षेत्र में गोलाबारी को अंजाम देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here